-
Advertisement
हिमाचल में यहां 260 बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, 17 फरवरी को होगा इंटरव्यू
शिमला। आईटीआई मशोबरा (ITI Mashobra) में 260 बेरोजगारों को नौकरी मिलने वाली है। क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला (Shimla) द्वारा आईटीआई मशोबरा में 17 फरवरी को कैंपस इंटरव्यू करवाया जा रहा है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अंशुल कुमार ने बताया कि इंडोफार्म इक्युपमेंट लिमिटिड द्वारा बद्दी (Baddi) में 10 टर्नर, 10 मैकेनिस्ट, 10 फीटर व 20 हेल्फर के पदों को भरा जाएगा। इसका मासिक वेतन 9 हजार से 10 हजार रुपए रखा गया है। लिवगार्ड बैटिरीज़ प्राइवेट लिमिटिड द्वारा बद्दी में 10 फीटर (Fitter), मैकेनिक के पदों को भरा जाएगा, जिसका मासिक वेतन 9400 रुपए रखा गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट का बड़ा फैसला: पेंशनरों को मिलेगा नया पे कमीशन, 31 फीसदी डीआर भी
उन्होंने बताया कि गेंडरोइट एसआर सलुशन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा बद्दी में 100 पलंबर तथा 100 फीटर के पदों को भरा जाएगा, जिसका मासिक वेतन (Selary) 12700 रुपए रखा गया है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आईटीआई (ITI) तथा आयुवर्ग 18-30 वर्ष रखी गई है। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों तथा रजियुम सहित आईटीआई मशोबरा, जिला शिमला में 17 फरवरी, 2022 को प्रातः 11 बजे पहुंचकर कैम्पस इंटरव्यू (Campus Interview) में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 70189-34656 तथा 80911-03457 नंबर पर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।