-
Advertisement
हिमाचल में तेज रफ्तार का कहर- तारा देवी के पास कार हादसे, तीन पहुंचे अस्पताल
शिमला। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में तेज रफ्तार के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं और इन हादसों में लोग अपनी जान गवां रहे हैं। राजधानी शिमला तारा देवी के समीप देर रात एक तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हो गई। कार हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं और तीनों का उपचार आईजीएमसी शिमला में चल रहा है। इनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ेः हिमाचल: मजदूरों की 20 झोंपड़ियां जलकर राख, कुछ भी नहीं बचा पाए पीड़ित
सोलन से शिमला एक कार रविवार देर रात तारा देवी के समीप सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने जब कार को देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर बालूगंज थाना से पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। कार में तीन लोग सवार थे और उन्हें चोटें आई थी। तीनों को आईजीएमसी में इलाज कराया गया है। इनमें कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। एसपी कमल वर्मा ने बताया कि तारा देवी के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई। हादसे में कार सवार तीन लोग घायल हो गए हैं। इनका उपचार चल रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group