- Advertisement -
नई दिल्ली। मिस्र की स्वेज नहर ( Suez Canal) में फंसे विशाल मालवाहक जहाज एवरग्रीन को छह दिन बाद सोमवार को निकाल लिया गया है। चीन से माल लेकर आ रहा ये मालवाहक जहाज एवरग्रीन दुनिया के सबसे व्यस्त कारोबारी मार्ग पर फंस गया था। सोमवार सुबह 04:30 बजे जहाज (Cargo ship ) को सुरक्षित निकाल लिया गया और अब यह धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ रहा है।
🚨#BREAKING: The giant ship blocking the SuezCanel has been freed
📌#SuezCanel l #Egypt
Around 5:30AM The giant ship blocking the Suez Canal has been freed by salvage crews,but it's unclear how soon the vital trade route will be open to traffic #EverGivenShip #SuezCrisis #Suez pic.twitter.com/oyL8C2iuVQ
— R A W S 🚨 L E R T S (@Rawsalerts) March 29, 2021
जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार (23 मार्च) को इस मार्ग पर सौ से ज्यादा जहाज जाम में फंसे गए थे। इस जहाज को 25 भारतीय चला रहे हैं। सभी भारतीय चालक पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं। हालांकि इससे हर घंटे 2800 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। विशेषज्ञों की ओर से कहा गया था कि जाम खोलने में पांच से सात दिन का समय लग सकता है। तब तक एशिया और यूरोप के बीच ज्यादातर ट्रेड प्रभावित हुए।
#BREAKING: watch video of the Ever Given, which was previously clogging the Suez Canal and has now been refloated. Good news in #Egypt.
pic.twitter.com/6HbkeBpA40— Steve Hanke (@steve_hanke) March 29, 2021
एवरग्रीन नामक इस जहाज के चालक दल ने बताया कि स्वेज नहर को पार करते समय आए हवा के एक तेज बवंडर के कारण उनका शिप घूम गया बाद में जब उसे सीधा करने का प्रयास किया तो जहाज ने नहर की चौड़ाई में घूमकर पूरे ट्रैफिक (Traffic) को ही बंद कर दिया। इस जहाज के पीछे एक और मालवाहक जहाज द मेर्सक डेनवर भी फंस गया। इतना ही नहीं, इस शिप के फंसने से लाल सागर और भूमध्य सागर के किनारों पर बड़ी संख्या में जहाजों का जाम लगा गया। इसी नहर के रास्ते हर दिन हजारों की संख्या में छोटे बड़े शिप यूरोप से एशिया और एशिया से यूरोप का सफर करते हैं। इससे दुनिया भर की सप्लाई चेन पर भी असर पड़ा है और करोड़ों का नुकसान हुआ है।
- Advertisement -