-
Advertisement
हिमाचलः मायके जाने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट, पति-सास सहित चार पर केस
ऊना। सदर थाना ऊना (Una) के तहत सासन की एक नवविवाहिता शादी के 19 दिन बाद ही पुलिस (Police) के पास इंसाफ की गुहार लगाई है। नवविवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष उसे मायके जाने से रोकते है और जान से मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने नवविवाहिता (Newly Married) की शिकायत पर पति सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में नवविवाहिता ने बताया कि 5 मार्च को अपनी मर्जी से ऊना कोर्ट (Una Court) में सासन के पंकज मली से शादी की थी।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः आधी रात को होटल में खूनी संघर्ष, मालिक और उसके भाई का ईंट से फोड़ा सिर
शादी के बाद से अपने घर मायके जाना चाहती थी। बुधवार को मायके जाने लगी, तो पति (Husband) व सास ने गेट के बाहर उसे रोका और मारपीट की। नवविवाहिता का आरोप है कि इससे पहले भी उससे मारपीट करते हैं और जान से मारने की धमकियां भी देते थे। एएसपी ऊना (ASP Una) प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने नवविवाहिता की शिकायत पर पति समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगामी कार्रवाई में अमल में लाई जा रही है।