-
Advertisement

हरियाणा से चोरी छिपे सिरमौर पहुंचे दो युवकों पर Case दर्ज
नाहन। बिना अनमुति पास के हिमाचल (Himachal Pradesh) की सीमा में प्रवेश करने पर कालाअंब पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस गश्त के दौरान मैनथापल में थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि दो युवक हरियाणा (Haryana) राज्य से बिना अनुमति पास के मोगीनंद और सैनवाला में रहे रहे हैं। इस पर पुलिस ने मोगीनंद में दबिश (Raid) दी।
यह भी पढ़ें: भेड़-बकरियां चराने गया था रेनी के जंगल में, शाम को मिली Deadbody
यहां पर पुलिस को राजेश कुमार के कमरे में एक युवक मिला। इसने अपना नाम शुजा (30) पुत्र काफील, निवासी 98 चन्द्रवार गेट मोहल्ला जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश बताया। वहीं दूसरा युवक सैनवाला में माया के मकान में मिला जिसने अपना नाम आशिक (22) पुत्र रहीश निवासी आमवाला, तहसील नाहन जिला सिरमौर बताया। इन दोनों ने पुलिस को बताया कि ये चोरी छिपे बहादुरगढ़ हरियाणा से यहां आए हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना कालाअंब में मामला दर्ज (Case Filed) कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।