-
Advertisement
नर्स के साथ छेड़छाड़, नशे में धुत्त सफाई कर्मी व गार्ड ने की कमरे में घुसने की कोशिश
शिमला। पूरा देश व प्रदेश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है। प्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। संकट की इस घड़ी में ऐसे कई लोग हैं जो दूसरों की किसी ना किसी तरह मदद कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ऐसे कठिन समय में भी दूसरों का फायदा उठा रहे हैं और अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला सामने आया है राजधानी शिमला (Shimla) से।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: जेठानी से झगड़े के बाद 22 वर्षीय देवरानी ने जहर निगल कर ली आत्महत्या
जानकारी के अनुसार आईजीएमसी (IGMC) की एक नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आईजीएमसी के कोविड वार्ड में ड्यूटी के बाद नर्स सर्किट हाउस (Circuit House) में क्वारंटाइन थीं, इसी दौरान उसके साथ छेड़छाड़ हुई है। नर्स का आरोप है रात के समय कुछ युवक उसके कमरे में घुसने का प्रयास कर रहे थे। नर्स ने तुरंत पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: सिरमौर : चालक का बिगड़ा संतुलन, सीधी खाई में गिरी कार, तीन घायल
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें इन लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है सर्किट हाउस में सफाई कर्मचारी और गार्ड क्वारंटाइन थे। रात को सभी नशे की हालत में थे और उन्होंने नर्स के साथ छेड़छाड़ की व उसके कमरे में घुसने की भी कोशिश की। आईजीएमसी के सीएमओ भीम सिंह गुलेरिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।