-
Advertisement
चाइल्ड पोर्न के खिलाफ CBI की बड़ी कार्रवाई, 20 राज्यों में 56 ठिकानों पर छापेमारी
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) (CBI) ने बाल यौन शोषण से जुड़ी चीजों की ऑनलाइन शेयरिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जांच एजेंसी ने आज 20 राज्यों के 56 ठिकानों पर दबिश दी है। सीबीआई ने इसे ऑपरेशन मेघाचक्र नाम दिया है।
यह भी पढ़ें- शख्स ने अखबार में छपवाया ऐसा विज्ञापन, पढ़कर उड़ जाएंगे आपके होश
जानकारी के अनुसार, सीबीआई ने सर्कुलेशन ऑफ चाइल्ड सेक्सुअल एक्सप्लोइटेशन मटेरियल (CSEM) के दो मामलों को लेकर ये बड़ा एक्शन लिया है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सिंगापुर के जरिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कथित तौर पर CSEM शेयर करने में शामिल लोगों की खुफिया जानकारी हासिल है।
बता दें कि जांच एजेंसी ने पिछले साल बाल दिवस पर शुरू किए गए अभियान में 14 राज्यों में कार्रवाई की थी। इस दौरान एजेंसी ने 77 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में 7 लोगों को गिरफ्तार किया था और 83 आरोपियों के तलाशी अभियान में इलेक्ट्रॉनिक डेटा और गैजेट्स की बड़ी खेप भी जब्त की गई थी। इसके अलावा इस अभियान में 51 से ज्यादा सोशल मीडिया ग्रुप को भी टारगेट किया गया था।