-
Advertisement
CBSE ने जारी किए टर्म 2 के सैंपल पेपर्स, ऐसे करें डाउनलोड
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) (Central Board of School Education) (CBSE) ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के टर्म 2 सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, टर्म 2 एग्जाम की डेटशीट अभी जारी नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल: कोरोना के साये में केंद्रीय विवि लेगा ऑफलाइन परीक्षाएं, जारी किया शेड्यूल
बता दें कि जो छात्र टर्म 2 बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अभी आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर परिक्षा के सैंपल पेपर्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार सैंपल पेपर एक सब्जेक्टिव पेपर है, जिसमें एग्जाम पैटर्न के अनुसार सवाल दिए गए हैं। इस पैटर्न से प्रैक्टिस कर छात्र एग्जाम की तैयारी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। गौरतलब है कि टर्म 1 बोर्ड एग्जाम दिसंबर 2021 में चुके हैं, जिसका रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है।
पेपर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिख रहे सैंपल पेपर के लिंक को ओपन करें। इसके बाद एक पीडीएफ (pdf) नोटिस स्क्रीन पर खुल जाएगा, जिसमें 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर लिंक दिखेंगे। फिर इन लिंक को ओपन करें और सब्जेक्ट्स की लिस्ट देखकर सब्जेक्ट वाइस सैंपल पेपर डाउनलोड करें।