-
Advertisement
होली मनाने के लिए केंद्र सरकार दे रही 10 हजार का एडवांस, पढ़े क्या है स्कीम
रंगों का त्योहार होली का पर्व 28-29 मार्च को मनाया जा रहा है। इस वर्ष यह त्योहार माह के अंत में पड़ रहा है। ऐसे में नौकरी पेशा लोगों के लिए होली खास ढंग से सेलीब्रेट करना जरा दिक्कत भरा काम हो सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार ( central government) ने होली से पहले अपने कर्मियों के लिए एक स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम ( Special Festival Advance Scheme) पेश की है। इस स्कीम के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारी ( employees) 10 हजार तक का एडवांस ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस स्कीम पर कोई ब्याज भी नहीं लगेगा और इसे आसानी से किस्तों में चुकाया जा सकता है। ये स्कीम 31 मार्च तक ही वैलिड है।
यह भी पढ़ें: कारोबारियों के लिए गुड न्यूज-इनपुट टैक्स क्रेडिट से कर सकेंगे मार्च के बकाया GST का भुगतान
स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम इस लिए भी खास है क्योंकि इसका प्रावधान तब तक नहीं था जब 7वां वेतन आयोग ( 7th Pay Commission) लागू किया जाना था। छठे वेतन आयोग के तहत एडवांस स्कीम के रूप में 45 रुपए तक ही ले सकते थे। लेकिन इस वर्ष केद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए बिना किसी ब्याज के 10 हजार रूपए लेने की व्यवस्था की है। जाहिर है केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि त्योहारों के लिए जो एडवांस दिया जा रहा है वह प्रीलोडेड होगा। यह पैसा केंद्र सरकार के कर्मचारियों के एटीएम में होगा और वे जरूरत के मुताबिक इसे खर्च कर सकते हैं। यह एडवांस प्रीपेड रुपे कार्ड के जरिए लिया जा सकता है। इसके अलावा यह एक ब्याजमुक्त अग्रिम धनराशि है और इसे आसान 10 किश्तों में लौटाया जा सकता है। इस स्कीम का ऐलान पिछले वर्ष अक्टूबर में किया गया था। कोरोना के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। अभी तक देश भर में चीजें पूरी तरह से नॉर्मल नहीं हो पाई है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group