-
Advertisement
बल्क ड्रग फार्मा पार्क: केंद्र सरकार से कल मिलेगी 300 करोड़ की पहली किस्त
शिमला। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में बनने वाले बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Bulk Drug Park) की डीपीआर को बीते रोज केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद अब पहली किस्त भी मिलने वाली है। केंद्र सरकार (Central Govt) कल यानी सोमवार को बल्क ड्रग पार्क के लिए 300 करोड़ की पहली किस्त जारी करेगी। इसके लिए केंद्र सरकार ने उद्योग विभाग से प्रोजेक्ट को लेकर बनाए अकाउंट का नंबर (Account Number) मांगा है। इस अकाउंट को विभाग ने केंद्र को जारी कर दिया है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार कल 300 करोड़ की पहली किस्त जारी कर देगी। केंद्र से पहली किस्त मिलते ही विभाग ऊना के हरोली में प्रोजेक्ट साइट की डिवेलपमेंट का कार्य शुरू कर देगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बल्क ड्रग पार्क की DPR को केंद्र से मिली मंजूरी, चुनाव से पहले मिल सकती है पहली किस्त
बता दें कि हिमाचल के ऊना जिला के हरोली में 568.58 हेक्टेयर क्षेत्र में फार्मा पार्क बनाया जाना है। पार्क के डिवेलपमेंट कार्य के लिए केंद्र सरकार 300 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर रहा है। प्रोजेक्ट (Project) अप्रूवल के दौरान ही केंद्र सरकार ने जल्द पहली किस्त जारी करने की बात कही थी, जो विभाग को सोमवार को मिलने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1923 करोड़ रुपए है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार अपने शेयर का 1118 करोड़ रुपए जारी करेगा। इसकी पहली किस्त 300 करोड़ रुपए की होगी।
जानकारी देते हुए उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति (Rakesh Prajapati) ने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए केंद्र सरकार कल 300 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर सकता। इसके लिए केंद्र सरकार को अकाउंट नंबर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क के लिए कुल जमीन का 63.68 फीसदी क्षेत्र को इंडस्ट्रियल प्लॉट एरिया (industrial Plot Area) के रूप में विकसित किया जाएगा। जबकि 362.05 एरिया में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा। इसके अलावा बल्क ड्रग्स फार्मा पार्क के निर्माण के दौरान 10-10 फीसदी एरिया को ग्रीन एरिया में कवर किया जाएगा। वहीं दूसरी अन्य सेवाएं जैसे फिलिंग स्टेशन, फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन ट्रांसफर स्टेशन, अंडर ग्राउंड वाटर आदि के निर्माण के लिए 7.98 हेक्टेयर एरिया यानी कुल एरिया का 1.40 फीसदी क्षेत्र कवर किया जाएगा। इसके अलावा यहां लोगों और निवेशकों की सुविधा के लिए रेवेन्यू ऑफिस डिस्पेंसरी आदि की भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group