-
Advertisement
Chamba: स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य कर्मियों से दुर्व्यवहार, घर से निकाला; होगी कार्रवाई!
चंबा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। इस बीच प्रदेश के चंबा (Chamba) जिले में मंगलवार को लोगों की स्क्रीनिंग करने गई स्वास्थ्य टीम के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। बताया गया कि स्वास्थ्य कर्मी चंबा शहर के हरदासपुरा वार्ड में लोगों की स्क्रीनिंग करने गए हुए थे। जहां पर एक शख्स ने स्वास्थ्य कर्मियों को यह कहकर घर से निकाल दिया कि वे किसकी अनुमति में यहां आए हैं। शख्स का कहना था कि उनके साथ कोई डॉक्टर भी मौजूद नहीं है, ऐसे में वह किस तरह स्क्रीनिंग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Himachal में 1 से 8 जून तक सेना की खुली भर्ती, इन तीन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका
इस पर स्वास्थय कर्मियों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन आरोपी शख्स नहीं माना और अपना मोबाइल निकालकर स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो भी बनाने लगा। इसके बाद काफी देर तक जब टीम ने उसे समझाया कि वे लोगों के घरों में जाकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं, ताकि कोरोना संक्रमण वालों की पहचान की जा सके। टीम ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से बात करवाई, उसके बाद ही आरोपी शख्स ने स्क्रीनिंग करवाई। टीम ने इस संबंध में सीएमओ को शिकायत कर दी है। सीएमओ डॉक्टर राजेश गुलेरी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई होगी। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 20 पॉजिटिव मरीज हैं और वे सभी तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।