-
Advertisement
मोबाइल नंबर सेव किए बिना वॉट्सऐप पर कर सकेंगे चैटिंग-आ गया नया फीचर
वॉट्सऐप (WhatsApp) ने यूजर्स के लिए नया फीचर (New Feature) पेश किया गया है। इस फीचर के आने के बाद ट्विटर यूजर्स की सबसे बड़ी चिंता दूर हो गई है। अभी तक वॉट्सऐप पर किसी से चैटिंग करने के लिए यूजर को उसका मोबाइल नंबर सेव करना पडता है। लेकिन अब इस समस्या से छुटकारा मिलने जा रहा है। क्योंकि अब यूजर्स बिना मोबाइल नंबर सेव करके भी वॉट्सऐप चैटिंग (Chat Without Saving Number) और कॉलिंग कर सकते हैं। इस फीचर को एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।
स्टेप वाइज स्टेप
सबसे पहले जिस मोबाइल नंबर से चैटिंग करनी हो उसे कॉपी करना होगा। इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करना होगा, इसके बाद न्यू चैट ऑप्शन पर टैप करना होगा। फिर टॉप पर एक सर्च बॉक्स दिखेगा जिस पर कॉपी मोबाइल नंबर को लिखना होगा या फिर सीधे कॉपी पेस्ट भी कर सकते हैं। इसके बाद लुकिंग आउटसाइड योर कांटेक्ट पर क्लिक करना होगा। अगर वो मोबाइल नंबर वॉट्सऐप पर मौजूद हैं उससे जुड़ा नाम और चैट ऑप्शन दिखेगा। इसके बाद चैट ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नई चैट विंडो ओपन होगी। फिर आप अनजान व्यक्ति से वॉट्सऐप पर चैट कर पाएंगे।
वॉट्सऐप को मोबाइल नंबर से कर पाएंगे लॉगिन
अभी तक डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉट्सऐप लॉगिन करने के लिए आपको क्यूआर कोड (QR code) का सहारा लेना पड़ता था। कई बार क्यूआर कोड स्कैन नहीं होता है। ऐसे में यूजर लैपटॉप पर वॉट्सऐप नहीं चला पाते थे। लेकिन अब वॉट्सऐप को मोबाइल नंबर से लॉगिन कर पाएंगे। ऐसे में अगर आपके मोबाइल नंबर पर इंटरनेट नहीं चलेगा तो उस वक्त भी वॉट्सऐप को डेस्कटॉप और लैपटॉप पर लॉगिन कर पाएंगे। इस तरह इस नए फीचर ने बडी परेशानी दूर कर दी है।