-
Advertisement
भारतीय सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, हादसे में पायलट की गई जान
देशभर में विजयदशमी की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आई हैं। आज अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया। हादसे में एक पायलट की जान चली गई है। जबकि, एक अन्य पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसका उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़ें- किसान ने उगाया 1158 Kg का कद्दू, ऐसे किया ये शानदार काम
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त पेश आया जब हेलिकॉप्टर नियमित उड़ान भर रहा था। हादसा सुबह करीब 10 बजे पेश आया है। हादसे में दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें से पायलट (Pilot) कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान जान चली गई। जबकि, अन्य पायलट और दल के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है। फिलहाल, घटनास्थल पर जांच जारी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।