- Advertisement -
चंबा। हिमाचल के चंबा (Chamba) जिला में एक अध्यापक की लापरवाही के चलते स्कूल के छोटे छोटे बच्चे (School Children) घंटों स्कूल के बाहर कड़ाके की ठंड में खड़े रहने को मजबूर हुए। अध्यापक के स्कूल में लेट पहुंचने के चलते स्कूल में ताला लटका था, जिससे बच्चों को स्कूल के बाहर ही खड़े रहना पड़ा। मामला जनजातीय क्षेत्र भरमौर की केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला कुठार (Primary School Kuthar) का है। स्कूल पहुंचे बच्चे करीब अढ़ाई घंटे स्कूल के बाहर खड़े रहे। जिसके चलते बच्चों के अभिभावकों में खासा रोष है। बताया जा रहा है कि कुठार प्राथमिक पाठशाला के बच्चे शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे स्कूल पहुंचे। लेकिन स्कूल में ताला लटका था। स्कूल अध्यापक करीब 11 बजे स्कूल पहुंचा और उसने आकर स्कूल का ताला खोला। उसके बाद ही बच्चे स्कूल में जा सके।
वहीं लोगों का आरोप है कि विद्यालय का शिक्षक रोजाना समय पर स्कूल नहीं पहुंचता है। बच्चे स्कूल में जब सुबह पहुंचते है तो यहां ताले लटके होते है। जिस कारण बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं स्कूल में सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से चरमराई है। जिसको लेकर भी क्षेत्र के लोगों में खासा रोष है। उनका कहना है कि यहां सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता। स्कूल का एक वीडियो भी वायरल (Video Viral) हो रहा है। वीडियो में बच्चों ने भी कहा है कि अध्यापक (Teacher) रोजाना समय पर नहीं पहुंचता है। जिला अतिरिक्त दंडाधिकारी भरमौर नरेंद्र कुमार चौहान ने बताया कि उनके ध्यान में यह मामला लाया गया। जिसको लेकर पूरी जांच की जाएगी। उधर, संबंधित बीईईओ को विद्यालय में शुक्रवार को अन्य अध्यापकों को डेपुटेशन पर भेजने के निर्देश दिए गए। वहीं, मामले में जांच के आदेश जारी किए गए है।
- Advertisement -