-
Advertisement
धागा उद्योग में प्रबंधन व मजदूरों में झड़प, पथरबाजी में पुलिस कर्मी घायल
Clash In Yarn Industry: नालागढ़। बद्दी-साई रोड के पास एक धागा उद्योग (Yarn Industry)में प्रबंधन व मजदूरों के बीच देर रात झड़प का मामला सामने आया है । इस दौरान भड़के मजदूरों (Laborers)ने धागा उद्योग को घेर लिया और साथ में पथराव (Stone Pelting) भी किया। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंची। पथराव के दौरान एक पुलिस कर्मी (Police Personnel) बुरी तरह से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं कुछ मजदूरों (Laborers)को भी चोटें आई हैं। वहीं झड़प के बाद पूरा उद्योग पुलिस छावनी में तबदील हो गया है।
छुट्टी मांगने सिक्योरिटी गार्ड्स के पास गए थे मजदूर
मामला भड़कने का कारण छट्टी ना देना बताया जा रहा है। कुछ मजदूर छुट्टी मांगने सिक्योरिटी गार्ड्स (Security Guards)के पास गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मजदूरों की पिटाई कर दी, इस बात से गुस्साए मजदूरों ने देर रात उद्योग पर पथराव कर दिया। इसी बीच भारतीय मजदूर यूनियन के साथ उद्योग के मजदूरों गेट के सामने बैठ गए हैं। इन मजदूरों की मांग है कि जिन लोगों ने मजदूरों के साथ मारपीट की है, उन्हें सामने लाया जाए। वहीं एएसपी अशोक वर्मा (ASP Ashok Verma) का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम उद्योग में भेज दी गई थी। इस दौरान एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है और कुछ मजदूरों को भी चोटें आईं हैं। मामले की जांच की जा रही है।
रविंद्र चौधरी