-
Advertisement

हिमाचलः देवभूमि क्षत्रिय संगठन कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच आधी रात को झड़प, 5 जवान हुए घायल
हिमाचल में सामान्य वर्ग आयोग यानी स्वर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर सिरमौर से शिमला जा रहे देवभूमि क्षत्रिय संगठन कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच आधी रात को झड़प हुई है। इस झड़प में पुलिस के 5 जवानों के घायल होने की भी सूचना है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। नाहन-शिमला हाईवे पर दोसड़का के पास पुलिस ने नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे शिमला की ओर कूच कर रहे सवर्ण आयोग समर्थकों को पुलिस ने जांच के लिए रोक लिया। इस दौरान अचानक पुलिस और आयोग समर्थकों के बीच बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि पुलिस और देवभूमि क्षत्रिय संगठन कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।
बता दें कि इससे पहले देर शाम प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे कार्यकर्ताओं को श्री रेणुका जी में भी आगे न जाने की हिदायत दी गई थी, लेकिन वहां से वह आगे बढ़ गए। इसके बाद दोसड़का में पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच सीधा टकराव हुआ। स्थिति अनियंत्रित होते देख पुलिस को भी बल का इस्तेमाल करना पड़ा। जवाब में देवभूमि क्षत्रिय संगठन कार्यकर्ताओं ने भी पुलिस पर जमकर पत्थर व शराब की खाली बोतलें बरसा दीं। इस टकराव में चार जवान घायल हुए हैं। इस दौरान एडिशनल एसपी बबीता राणा, थाना प्रमुख मानवेंद्र ठाकुर और काफी संख्या में पुलिस जवान मौके पर पहुंच चुके थे।
यह भी पढ़ें- हिमाचलः जंगली जानवरों ने नहीं, किसी ने तेजधार हथियार से काटा था सिर
उधर देवभूमि क्षत्रिय संगठन कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें पुलिस ने बेवजह रोका और बेरहमी से लाठीचार्ज किया गया। जिसमें उनके कई साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सवर्ण आयोग समर्थकों की ओर से जब पुलिस पर पत्थर बरसाए गए तो पुलिस के जवान जान बचाते हुए इधर-उधर भागे। मौके का फायदा उठाते हुए सवर्ण आयोग समर्थक अपने-अपने वाहनों में शिमला की ओर निकल गए। पुलिस ने देर रात आईपीसी की धारा 147,148,149, 323, 325 के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की धारा को भी शामिल किया गया है।
उधर एसपी सिरमौर ओमपति जमवाल ने 5 पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है। एसपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर पथराव किया गया। इसकी आड़ में हमला करने वाले मौके से भाग गए। एसपी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पथराव में पुलिस के एक ट्रक व अन्य वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया है।
शिमला में लगी धारा 144
हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग के गठन को लेकर आज शिमला में हो रहे सवर्ण समाज के विभिन्न मोर्चों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा रखी है। शहर के कई हिस्सों में धरना प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी शहर में वाहनों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेशों के तहत सीएम आवास, राजभवन, हाई कोर्ट एमएलए होस्टल, सचिवालय के 50 मीटर के दायरे कोई भी प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा टूटीकंडी पार्किंग के 500 मीटर के दायरे में धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई है।