-
Advertisement
हिमाचल में कल से पहली बार स्कूल आएंगे कक्षा एक व दो के विद्यार्थी, जाने क्या रहेगी व्यवस्था
शिमला। हिमाचल में कल से कोरोना (Corona) महामारी के बीच पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थी (Student) स्कूल आएंगे। दूसरी के विद्यार्थियों ने मार्च 2020 में पहली में दाखिला लिया था, लेकिन इसी बीच कोरोना के कारण स्कूल बंद कर दिए गए और नियमित कक्षाएं (Class) नहीं लग पाईं। प्रदेश में अब कोरोना महामारी के मामलों में कमी आने के बाद छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइन के तहत ही इन बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। इन बच्चों को स्कूल की वर्दी पहनना जरूरी नहीं होगा।जिन स्कूलों में विद्यार्थी अधिक हैंए वहां योजना के आधार पर कक्षाएं लगाई जाएंगी। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज ललित ने कहा कि स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: राज्यपाल ने बच्चों को दी किताबें पढ़ने की सीख, नवोदित लेखकों को किया पुरस्कृत
उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम है, ऐसे में शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो जाएगा। स्कूलों के प्रवेशद्वार पर थर्मल स्कैनिंग की जाए। अगर किसी विद्यार्थी या शिक्षक.गैर शिक्षक को बुखार.जुकाम है तो उसे वापस भेज दिया जाएगा। स्वास्थ्य ठीक होने पर वह स्कूल आ सकता है। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। खाना खाने का अलग.अलग समय रहेगा। स्कूल आने और जाने के समय में कक्षावार पांच से 10 मिनट का अंतर होगा। प्रार्थना सभा और खेलकूद सहित सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। सरकारी स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू होने के बावजूद हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत शिक्षण सामग्री आनलाइन भेजने की प्रक्रिया भी जारी रहेगी। यदि कोरोना संक्रमण का मामला आता है तो स्कूल 48 घंटे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान सैनिटाइजेशन अभियान चलेगा।
शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों के लिए राज्य सरकार ने बीते रोज आदेश जारी किए हैं। निजी स्कूलों को कहा गया है कि वो पीटीए व एसएमसी के साथ बैठक कर निर्णय लें कि विद्यार्थियों को बुलाना है या नहीं। शिक्षा विभाग ने स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है कि कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करें। कहा गया है कि स्कूल गेट पर थर्मल स्कैनिंग से तापमान जांचा जाएगा। अगर किसी विद्यार्थी या शिक्षक.गैर शिक्षक में बुखार के लक्षण मिले तो गेट से ही उन्हें वापस भेजा जाएगा। सभी के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। खांसी, जुकाम, बुखार के लक्षण वाले विद्यार्थियों से अभी स्कूलों में नहीं आने की अपील की है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page…….