-
Advertisement
Video- मनाली में बादल फटा: अंजनी महादेव नाले में आई बाढ़, दो घर बहे
Cloud burst in Manali मनाली। हिमाचल प्रदेश में बारिश के अलर्ट के बीच पलचान में बादल फटने(Cloud burst ) और मनाली में बाढ़(Flood in Manali) से खासा नुकसान हुआ है। लाहुल स्पीति पुलिस के अनुसार मनाली के धुंधी से लेकर पलचान तक बादल फटा है और इस कारण लेह मनाली नेशनल हाईवे (Leh Manali National Highway) का हिस्सा बह गया है और ऐसे में रोहतांग पास से लाहुल स्पीति के लिए आवाजाही नहीं हो पा रही है। पुलिस ने टूरिस्ट और आम लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मनाली -लेह नेशनल हाईवे बंद होने से सैकड़ों की संख्या पर्यटक फंसे हैं।
मलबे व बाढ़ से पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान
बादल फटने के चलते अंजनी महादेव नाले ( Anjani Mahadev nala) में बाढ़ आ गई और इस बाढ़ में दो घर बह गए हैं। मलबे व बाढ़ से पावर प्रोजेक्ट(Power project) को भी नुकसान पहुंचा। साथ ही पुल पर मलबा आ गया। इससे पुल को खतरा बढ़ गया है। बाढ़ के कारण आवाजाही में दिक्कतें हो रही हैं। बड़े-बड़े पत्थर लेह मनाली हाईवे (Leh Manali National Highway) पर बने पुल पर आ गए हैं। गनीमत यह रही कि सैलाब में जानी नुकसान नहीं हुआ है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।फिहलाल मनाली -लेह नेशनल हाइवे को बहाल करने के लिए बीआरओ की मशीनरी कार्य मे जुट गई है।
मनाली-लेह नेशनल हाईवे बहाल होने में लगेंगे तीन दिन
डीसी कुल्लू तोरल एस रवीश ने कहा कि बीती रात करीब 1 बजे के आसपास अंजनी महादेव में बादल फटने से पागल नाला में भारी बाढ़ आई , जिससे तीन घरों को नुकसान हुआ है जबकि एक पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मनाली-लेह नेशनल हाईवे पर पलचान से अटल टनल रोहतांग के बीच नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ है। बीआरओ के द्वारा यह जानकारी दी है कि इस सड़क को ठीक करने में 3 दिन लगेंगे। उन्होंने कहा कि मनाली लेह के लिए ट्रैफिक रोहतांग दर से डायवर्ट किया गया है। फिहलाल एसेंशियल सर्विस और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता यातायात के लिए दी गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त तीन मकान में रहने वाले लोगों को प्रशासनिक की तरफ से अस्थाई कैंप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार मौके पर है और नुकसान का आगमन किया जा रहा है प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।
तुलसी बाबा