- Advertisement -
हिमाचल में बारिश का कहर थम नहीं रहा है। पर्यटन नगरी मनाली( Manali) के भजोगी नाले में बाढ़ आ गई। आज सुबह एक दम भजोगी नाले का जलस्तर बढ़ गया और साथ लगते वार्डों में पानी आ गया। जिसके बाद कई घरों में नाले का पानी चला गया। बाढ़ की वजह से वोल्वो बस स्टैंड(Volvo bus stand)भी पानी से भर गया। यहां पर एचआरटीसी की बसों( HRTC Busess) में भी पानी भर गया। बारिश व बाढ़ के चलते मनाली घूमने आए पर्यटक भी यहां फंसे रहे। साथ ही चंडीगढ़-मनाली हाईवे( Chandigarh-Manali Highway) पर भी सारा मलबा आ गया।
बताया गया है कि कुल्लू-मनाली लेह हाइवे पर मनाली के प्रवेश द्वार पर बारिश के बाद मार्ग पर मलबा आ गया है, जिसकी वजह से यात्रियों की गाड़ियां फंसी हुई हैं। मनाली प्रशासन ने लोगों से आग्रह किया कि वो नदी नालों के पास न जाएं और सतर्क रहें।
लाहुल पुलिस ने लोगों से अपील की है और बताया कि लाहौल घाटी में मौसम खराब है तथा बारिश हो रही है। ऐसे में सड़क में भूस्खनल का खतरा बना रहता है तथा फिसलन हो गई है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों को हिदायत दी जाती है कि वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें। आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। साथ ही अटल टलन के पास दक्षिण पोर्टल के पास बारिश के कारण सड़क (NH-003) में पत्थर और पेड़ आ गए थे, जिससे सड़क बन्द हो गई थी। लेकिन अब सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गई है।
- Advertisement -