-
Advertisement
पिथौरागढ़ में फटा बादल, कई मकान हुए ध्वस्त, मची भारी तबाही
देशभर में मानसून लगभग खत्म होने वाला है। हालांकि, पहाड़ों पर अभी भी जमकर बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बीती रात को धारचूला के खोतीला में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने से धारचूला बाजार में दुकानों को भारी नुकसान हुआ है।
ये भी पढ़ें-हिमाचल में अगले 48 घंटे भारी बारिश का येलो अलर्ट, 6 दिन खराब रहेगा मौसम
बताया जा रहा है कि बारिश (Rainfall) के पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया। वहीं, मलबे के कारण बाजार की सड़क पर खराब हो गई और सड़क पर पार्क किए वाहन भी पहाड़ से आ रहे मलबे में दब गए। बादल फटने (Cloudburst) से नेपाल में मकानों के ध्वस्त होने और कई लोगों के लापता होने की सूचना है। हालांकि, अभी इसे लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि भारी बारिश के कारण काली नदी (Kali River) का जल स्तर भी काफी बढ़ गया है। तटबंध के ऊपर नदी बहने लगी है, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं, खराब मौसम को देखते हुए स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि बादल फटने के कारण नेपाल की ओर भी काफी तबाही मची है। नेपाल में कुछ मकान भी ध्वस्त हुए हैं और कई लोगों के लापता होने की भी सूचना है।