-
Advertisement
निजी बस ऑपरेटरों को सीएम जयराम का बुलावा, हड़ताल करेंगे या नहीं-पढ़ें ये रपट
शिमला। निजी बस आपरेटरों (private bus operators) ने 27 दिसंबर की प्रस्तावित हड़ताल को वापस लेने बावत सकारात्मक संकेत दिए हैं। हालांकि इस पर कोई भी निर्णय सीएम जयराम ठाकुर (CM jairam Thakur) से मुलाकात के बाद ही होगा। निजी बस आपरेटरों का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव जयदीश शर्मा से मिला। अतिरिक्त मुख्य सचिव जयदीश शर्मा ने बताया कि निजी बस आपरेटरों को सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी में बुलाया है। सीएम वहीं पर ही उनकी मांगों को लेकर घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें-हिमाचलः कॉमर्स लेक्चरर का रिजल्ट आउट, 213 उम्मीदवारों को मिली तैनाती
निजी बस आपरेटरों का कहना है कि इसके बाद ही वह अगली रणनीति बनाएंगे। उनका कहना है कि उनकी सरकार से कोई निजी लड़ाई नहीं है, वह बस अपने हक की मांग कर रहे है। 27 दिसंबर को उनका पहले से ही कार्यक्रम था, उनको पीएम रैली (PM Rally) की कोई जानकारी नहीं थी। इसे हम इतेफाक ही कहेंगे। आपको बताते चलें कि निजी बस ऑपरेटरों (Private Bus Operators) ने हड़ताल की चेतावनी दी है। इसके साथ ही सरकार को पीएम की रैली के लिए निजी बसें उपलब्ध ना करवाने की भी धमकी दी है। हिमाचल के निजी बस ऑपरेटरों ने सरकार को फिर चेतावनी दी है कि अगर सरकार टैक्स माफी एवं अन्य लंबित मांगों को लेकर शीघ्र ही कोई निर्णय नहीं लेती है तो उसे पीएम मोदी रैली (PM Modi Rally) के दिन मुशिकलों का सामना करना पड़ा सकता है। उन्होंने साफ कहा है कि पीएम की रैली में हिमाचल प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर अपनी बसें उपलब्ध नहीं करवाएंगे तथा एक बैठक करके 27 दिसंबर को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल (Strike) का निर्णय भी ले सकते है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group