-
Advertisement
सत्र से पहले CM का यूं आना
शिमला। कोरोना काल के बीच सात सितंबर से शुरू होने वाले हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के लिए चल रही तैयारियों का सीएम जयराम ठाकुर ने मुआयना किया। इस दौरान वह सदन के भीतर गए व हर चीज का बारिकी से मुआयना किया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने उन्हें हर बात से बाकिफ करवाया। 7 से 18 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले 10 दिवसीय मानसून सत्र के दौरान इस मर्तबा मंत्री और विधायकों को भी थर्मल स्क्रीनिंग करवानी होगी। सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नियुक्त रहेंगे। किसी का भी तापमान ज्यादा पाया गया तो उसे डिस्पेंसरी में आईसोलेशन में भेजा जाएगा।