-
Advertisement
दादू-पोते की जिद्द में हिमाचल के कौन विधायक खो गए, क्या बोले जयराम – जानें
मंडी। जिला मंडी की नगर निगम विधायक की कमी को पूरा करेगी। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज नगर निगम मंडी के चुनाव प्रचार के दौरान बाड़ी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। बता दें कि बाड़ी क्षेत्र हाल ही में नगर निगम में शामिल हुआ है और सदर से विधायक अनिल शर्मा का घर भी यहीं पर ही है। अनिल शर्मा (Anil Sharma ) के घर से मात्र 500 मीटर आगे यह चुनावी सभा थी जिसमें सीएम जयराम ठाकुर अनिल शर्मा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अनिल शर्मा कायदे से बीजेपी के विधायक हैं और अगर आज वह साथ होते तो नजारा कुछ और होता, लेकिन दादू-पोते की जिद्द में वे कहीं खो गए हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को विधायक की जो कमी खल रही है उसे बीजेपी की नगर निगम बनाकर पूरा करेगी।
यह भी पढ़ें: Jai Ram बोले- विकास में अपेक्षित रहा धर्मशाला शहर, प्रतिस्पर्धा में व्यस्त रहे कांग्रेसी
जयराम ठाकुर यहीं नहीं रूके। उन्होंने अनिल शर्मा द्वारा विजन को लेकर कही जाने वाली बातों को लेकर भी जमकर कटाक्ष किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि अनिल शर्मा ऐसी बातें करते हैं जैसे विजन सिर्फ उन्हीं का हो, बाकियों का कोई विजन ही ना हो। जबकि उनका विजन (Vision) सिर्फ उनके परिवार तक ही सीमित है। उन्हें परिवार चाहिए और हमें मंडी। जयराम ठाकुर ने अनिल शर्मा से आग्रह किया कि मंडी शहर को न रोका जाए और इसे आगे बढ़ने दिया जाए क्योंकि वर्षों के बाद मंडी को एक मान-सम्मान मिला है और इसे खुली हवा में सांस लेने दी जाए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल नगर निगम चुनाव में #Congress का झंडा अभियान-जानने को पढ़ें खबर
इस दौरान सीएम ने वार्ड नंबर 9 पैलेस-2 से बीजेपी प्रत्याशी सुमन ठाकुर के पक्ष में मतदान की अपील की और लोगों से कई लोकलुभावन वादे भी किए। इस मौके पर उनके साथ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, डा. रामलाल मार्कंडेय और विधायक राकेश जम्वाल सहित अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group