-
Advertisement
सुजानपुर में बोले सीएम जयराम: धूमल के आशीर्वाद से बदलेंगे रिवाज, कांग्रेस पर भी कसे तंज
हमीरपुर। सीएम जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष समारोहों की कड़ी में शुक्रवार को हमीरपुर (Hamirpur) जिले के सुजानपुर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सुजानपुर बस स्टैंड के सुधार और सुजानपुर में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के लिए 50.50 लाख रुपए का प्रावधान करने तथा सुजानपुर (Sujanpur) में सब जज कोर्ट खोलने की घोषणा की। इस समारोह में सीएम जयराम के साथ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल भी मौजूद रहे। जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) के आशीर्वाद से इस बार हम सब मिलकर विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएंगे और पुराने रिवाज को बदलेंगे। उन्होंने कहा कि प्रेम कुमार धूमल के आग्रह पर मैंने बंजार विधानसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में बदलाव किया और उनका फोन आने के बाद मैं सुजानपुर विधनसभा क्षेत्र में होने वाले कार्यक्रम में पहुंचा हूं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार आगामी कुछ महीनों में अपना कार्यकाल पूर्ण करने वाली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का यह कार्यकाल गरीबों और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1300 करोड़ रुपए की राशि व्यय कर लगभग 7.50 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, जबकि पिछली सरकार ने राज्य की लगभग 4 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने के लिए मात्र 400 करोड़ रुपए व्यय किए। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 51.08 करोड़ रुपये की 9 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंच से महेंद्र सिंह ने सुना दी अनुराग को खरी खोटी, केंद्रीय मंत्री ने भी किया पलटवार …
कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम जयराम ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम जयराम ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल होने वाले हैं, और यह कोई छोटे नेता नहीं बल्कि बड़े स्तर के नेता हैं। सीएम जयराम ने कहा कि हिमाचल सरकार के जन हितैषी निर्णय कांग्रेस नेताओं को रास नहीं आ रहे हैंए लेकिन अब यही नेता प्रदेश की जनता को लुभाने के लिए दस गारंटी दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के बड़े.बड़े दावों के बहकावे में प्रदेश की जनता नहीं आएगी और प्रदेश में बीजेपी ही पुन: सत्ता में आएगी। कांग्रेस पार्टी का देश से पूरी तरह सफाया हो गया है और अब हिमाचल प्रदेश की बारी है। राज्य में बीजेपी का मिशन रिपीट सुनिश्चित किया जाए।
वहीं पीएम मोदी की रैली का स्थान सुजानपुर से बदल कर मंडी करने को लेकर उन्होंने बताया कि यह फैसला केंद्रीय नेतृत्व का है। हां इतना जरूर है कि कार्यक्रम के लिए तीन से चार स्थानों के नाम सुझाए गए थे। जिसमें से केंद्र ने इस रैली को मंडी में करने का फैसला लिया है। वहीं इस मौके पर पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि विगत 75 वर्षों के दौरान हिमाचल प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए की लागत के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए सीएम जयराम का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें: उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने नितिन गडकरी से इन परियोजनाओं के लिए मांगी वित्तीय सहायता
अनुराग ठाकुर बोले- मोदी के कारण ही भारत विश्व की 5वीं मजबूत अर्थव्यवस्था बना
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Singh Thakur) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सशक्तए दूरदर्शी और गतिशील नेतृत्व में भारत ने पिछले 8 वर्षों के दौरान विश्व पटल पर अपना पुराना गौरव और उच्च स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पीएम की दूरदृष्टि के कारण अब गुलामी के प्रतीक राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व में यही नया और जीवंत भारत है। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व की 5वीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आठ वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और इस दौरान भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया।