-
Advertisement
छठे वेतन आयोग को लेकर क्या बोले जयराम ठाकुर- जानने को पढ़ें खबर
शिमला। पंजाब (Punjab) की तर्ज पर हिमाचल के कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग (Sixth Pay Commission) के लाभ को लेकर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि अभी पंजाब ने घोषणा की है। हिमाचल सरकार इसका अध्ययन कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि पे कमीशन देने से क्या-क्या देनदारियां होंगी। सरकार की कोशिश रहेगी कि पंजाब की ओर से जो पे स्केल (Pay Scale) जारी हुआ है, उसके अनुरूप हम भी कर्मचारियों को लाभ दे सकें। शिमला में मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पंजाब का पे स्केल फोलो करता है, ऐसे में हिमाचल में कर्मचारियों को भी लाभ मिल सके इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा। पर पहले अध्ययन किया जाएगा, उसके बाद फेज में आगे बढ़ेंगे।
यह भी पढ़ें: पंजाब में छठे वेतन आयोग की अधिसूचना के बाद हिमाचल में भी बढ़ी हलचल, कमेटी गठित
हिमाचल में बरसात के मौसम (Weather) को देखते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों व खासकर पर्यटकों से अपील की है कि वह हिमाचल आएं पर सावधानी के साथ अपना प्रवास करें। उन्होंने कहा कि संबंधित जिलों के डीसी (DC) और एसपी (SP) को भी हिदायतें जारी की हैं कि पर्यटक ऐसी जगहों पर ना जाएं जहां पर भूस्खलन (Landslide) व बाढ़ की संभावनाएं हों। साथ ही नदी और नालों की तरफ भी रूख ना करें। क्योंकि इस वक्त नदी और नालों में पानी का बहाव तेज होता है। उन्होंने कहा कि पर्यटकों का हिमाचल में स्वागत है पर अपना ख्याल भी जरूर रखें। साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचलवासियों व खासकर मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए Subscribe करें हिमाचल अभी अभी का Telegram Channel…