-
Advertisement
हिमाचल: चार साल के जश्न के साथ विधानसभा चुनावों का शंखनाद करेगी बीजेपी
मंडी। हिमाचल सरकार के चार वर्षों के जश्न के साथ ही प्रदेश की बीजेपी (BJP) सरकार आगामी विधानसभा चुनावों का शंखनाद भी करेगी। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज पड्डल मैदान में रैली की तैयारियों का जायजा लेने के बाद कही। जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़ी काशी के सांसद का छोटी काशी में पधारने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। सरकार के चार वर्ष पूरा होने के साथ ही चुनावी वर्ष में भी प्रवेश होगा और इस प्रवेश को ऐतिहासिक बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी खुद मंडी (Mandi) आ रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने के लिए सभी पूरी जी-जान से काम करेंगे।
यह भी पढ़ें:मोदी रैलीः शानदार होगा इंवेट, सीएम ने जनता को दिया न्योता
जयराम ठाकुर ने बताया कि चार वर्षों के जश्न के साथ इन्वेस्टर मीट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) भी आयोजित की जाएगी जिसमें 20 हजार करोड़ से अधिक का निवेश लाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से हर क्षेत्र में निवेश आएगा जिससे प्रदेश को भी लाभ होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे प्रदेश बीजेपी के प्रभारी अविनाश राय खन्ना (Avinash Rai Khanna) ने कहा कि पीएम की रैली में प्रदेश भर से 80 हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है और इसके लिए रैली स्थल पर पुख्ता बंदोबस्त किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के यहां आने और रैली को संबोधित करने से बीजेपी कार्यकर्ताओं में नई उर्जा का संचार होगा और प्रदेश में होने वाले चुनावों में इसका लाभ मिलेगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group