-
Advertisement
Update: ड्रैगन से सीमा विवाद के बीच China से सटे समदो Border नहीं जाएंगे CM जयराम
शिमला। ड्रैगन से सीमा विवाद के बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) चीन से सटे समदो बॉर्डर का दौरा रद्द हो गया है। इससे पहले उनका छह जून को हेलीकॉप्टर से चीन सीमा से सटे समदो बॉर्डर तक जाने का कार्यक्रम था। यहीं पर सेना के हेलीपैड पर उतरने के बाद उन्होने सीमांत इलाके का निरीक्षण करना था, लेकिन इस बीच इस तरह की खबर आई है कि सीएम अब समदो बॉर्डर (Samdo Border) नहीं जाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
याद रहे कि, पिछले महीने चीन (China) के दो सैन्य हेलीकॉप्टर दो बार भारतीय सीमा के भीतर बारह किलोमीटर तक आ गए थे और जवाबी कार्रवाई से पहले ही लौट गए।