-
Advertisement
Breaking: कैबिनेट से पहले कोरोना बंदिशों को लेकर सीएम जयराम का बड़ा बयान-पढ़ें
शिमला। कैबिनेट (Cabinet) की बैठक से ठीक पहले सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Tkakur) ने साफ कर दिया है कि ज्यादा बंदिशें लगाने से स्थिति ज्यादा ठीक नहीं होगी। उन्होंने ये भी कहा है कि कुछ ही देर में होने वाली कैबिनेट बैठक में बंदिशों पर चर्चा होनी है। मीडिया से बातचीत में सीएम जयराम ने कहा है कि बंदिशों के लगाने से पहले अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान देना होगा। प्रदेश में विकास की गति भी रुकनी नहीं चाहिए। कोविड पर आज प्रेजेंटेशन होनी है। लेकिन बंदिशें ज्यादा लगाने का फायदा नहीं है। बंदिशों का असर अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ाना चाहिए। जाहिर है गत दिवस पीएम मोदी ने सभी राज्यों के सीएम के साथ बैठक में कहा था महामारी से घबराने के बजाय सतर्क रहने की जरूरत है। इसकी रोकथाम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है और वायरस की जितनी अधिक जांच करने में वे सफल होंगे, यह सभी के लिए उतनी ही राहत की बात होगी। बंदिशों का असर अर्थव्यवस्था व विकास की गति पर नहीं पड़ना चाहिए।
ये भी पढ़ेः हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, लिए जा सकते हैं बड़े फैसले, वीक एंड कर्फ्यू या लॉकडाउन की तैयारी
विपक्ष की ओर से सीएम जयराम द्वारा कोरोना काल में किए जा रहे उद्घाटनों के आरोप पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब एक दिन में 2000 हजार केस आ रहे हैं तो ऐसे समय में हमें अस्पतालों की जरूरत है। कोरोना से लड़ने के लिए हमारी तैयारी कैसी हो यह देखने की जरूरत है। इसके लिए आईजीएमसी(IGMC) के ओपीडी ब्लाक को जल्ट शिफ्ट करने के लिए कहा था ताकि लोगों को सुविधा हो। विपक्ष के पास इतनी बुद्धि होनी चाहिए जो चीजों को समझ सके क्योंकि हम कोरोना के दौर से गुजर रहे हैं। विपक्ष को हम सझा नहीं सकते आप बेहतर समझा सकते है। वहीं धर्मशाला से बीजेपी विधायक विशाल नेहरिया की एचएएस पत्नी ओशिन शर्मा की ओर से सीएम से न्याय की मांग पर उन्होंने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली है।इसके बारे में बात करेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group