- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में अब कोरोना (Corona) बंदिशें बढ़ेंगी। प्रदेश सरकार सुबह के समय इन पाबंदियों को बढ़ा सकती है। इस बात के संकेत आज सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने दिए हैं। बता दें कि हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों पर अब प्रदेश की जयराम सरकार गंभीर नज़र आ रही है। सीएम जयराम ठाकुर ने कोविड-19 की ताजा को स्थिति देखते हुए अब सुबह के समय भी पाबंदियां (Corona Restrictions) लगाने की बात कही है।
दरसल प्रदेश में बुधवार को एकाएक 1800 से भी ज़्यादा मामले सामने आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर कोविड-19 स्थिति को देखते हुए सुबह में पाबंदियों को और सख्त करने के संकेत दिए हैं। सीएम जयराम ने कहा की यह चिंता का विषय है हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लिहाजा अब नियमों को अधिक सख्त करने की जरूरत है। जयराम ठाकुर ने कहा कि इसी संबंध में पीएम मोदी (PM Modi) के साथ सभी मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस होने जा रही है जिसके बाद बंदिशें बढ़ाने के साथ ही सख्ती भी की जा जाएगी। सीएम ने कहा कि 14 जनवरी को होने वाली कैबिनेट की बैठक में कोरोना की ताजा स्थिति के बावत चर्चा होगी जिसके बाद सरकार इस बावत फैसला ले सकती है।
बता दें कि हिमाचल में कोरोना के मामले तीन गुना बढ़ गए हैं। 31 दिसंबर को एक्टिव मरीजों (Active Patients) का आंकड़ा 466 था। अब इनकी संख्या पांच हजार से ज्यादा पहुंच गई है। इसके भय से सचिवालय और मुख्यालय में अधिकारी लोगों से मिलने से गुरेज कर रहे हैं। कांगड़ा जिले में प्रतिदिन तीन सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं, जबकि अन्य तीन जिलों में डेढ़ सौ से ज्यादा संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की मानें तो लोग कोरोना के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। मास्क न पहनने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने के कारण लोग संक्रमित हो रहे हैं। इधरए प्रदेश सरकार ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने और एहतियात बरतने को कहा है।
- Advertisement -