-
Advertisement
सीएम जयराम बोले: खालिस्तानी झंडा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा, नहीं होनी चाहिए राजनीति
हमीरपुर। हिमाचल में निर्धारित समय पर ही विधानसभा चुनाव (VidhanSabha Election) करवाए जाएंगे और जब तक चुनाव के लिए आचार संहित नहीं लग जाती तब तक प्रदेश की जनता की सेवा करते रहेंगे। यह बात सोमवार को सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने हमीरपुर के भोरंज पहुंचने पर कहीं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहले से निर्धारित समय पर ही विधानसभा चुनाव करवाए जाएंगे। समय में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- खालिस्तानी झंडे लगाने के दोनों आरोपी कोर्ट में पेश, 19 मई तक बढ़ा पुलिस रिमांड
वहीं उन्होंने धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा गेट के बाहर खालिस्तानी झंडे (Khalistani Flag) लगाए जाने के मामले पर विपक्ष द्वारा की जा रही टिप्पणी पर पलटवार किया। सीएम जयराम ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है। ऐसे मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास बोलने को कुछ नहीं है इसलिए किसी भी मामले को तुल देना शुरू कर देते हैं। सीएम जयराम ने कहा कि खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले की जांच चल रही है। दोनों आरोपी पुलिस रिमांड (Police Remand) पर हैं।
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में चिकित्सकों की कमी पर कहा कि हिमाचल के कुछ अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी (Shortage of Doctors in Hospitals) है। जिसे पूरी करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने अपने कार्यकाल में पहली बार 500 चिकित्सकों की भर्ती करने का बजट में प्रावधान किया है। वहीं सोलन के कसौली और सनावर में बीते रोज हुई भीषण अग्निकांड पर सीएम जयराम ने कहा कि स्थिति पर जिला प्रशासन को नजर रखने को कहा है। इस मामले में अगर किसी को सहायता की जरूरत होगी तो सरकार की तरफ से वह भी की जाएगी।