-
Advertisement
HRTC में भर्ती से रिटायरमेंट तक एक ही पद पर रहता है चालक, प्रमोशन पर होगा विचार
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने एचआरटीसी के चालकों को आश्वस्त किया है कि उनकी प्रमोशन (Promotion) के मामले को सर्विस कमेटी से होकर सरकार तक लाने में हर संभव मदद की जाएगी। यह आश्वासन उन्होंने आज मंडी में एचआरटीसी चालक यूनियन( HRTC Driver Union) के 9वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी एक जीवन रेखा की तरह है और चालक लोगों को उनकी मंजिलों तक पहुंचाने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। कोरोना काल में एचआरटीसी के चालकों (HRTC Driver) ने राजस्थान तक जाकर वहां फंसे लोगों को सुरक्षित प्रदेश में लाने का अहम कार्य किया था। जयराम ठाकुर ने कहा कि चालक जब सरकारी नौकरी लगता है तो उस वक्त भी चालक ही होता है और रिटायरमेंट भी चालक के रूप में ही होती है जबकि अन्य विभागों में प्रमोशन के माध्यम से कर्मचारी कहां से कहां पहुंच जाते हैं।
यह भी पढ़ें: आदेश ना मानने पर केंद्र सरकार के 15 अधिकारियों की प्रमोशन वापस ली गई
उन्होंने चालकों को आश्वस्त किया कि बीओडी में सीनियर ड्राइवर (Senior driver) के पद पर प्रमोशन का जो प्रस्ताव पास हुआ था उसे सर्विस कमेटी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाया जाएगा और चालकों को प्रमोशन देने में हर संभव मदद की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि निगम को घाटे से उबारने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। कर्मचारियों को जो वित्तीय लाभ (Financial Benefits) देय हैं उन्हें भी जल्द अदा करने का प्रयास किया जा रहा है। एचआरटीसी के लिए इस वित वर्ष में 377 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है और लोगों व चालकों की सुविधा के लिए निगम के बेड़े में 200 नई बसें शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर और अन्य विधायकगण भी मौजूद रहे। चालक यूनियन ने सीएम को निगम की बस की फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group