- Advertisement -
नाहन। हिमाचल (Himachal) कोई मैदानी इलाका नहीं है, यहां पहाड़ हैं और पहाड़ों की चढ़ाई चढ़ते-चढ़ते कइयों की सांसें फूल जाती हैं। हरिपुरधार (Haripurdhar) क्षेत्र के दौर के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने आप पर जोरदार तंज कसा हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ (Mountain) पर चढ़ाना आप के बस की बात नहीं है। यहां केवल मामा-भांजे ही इस चढ़ाई को चढ़ सकते हैं। हिमाचल के इतिहास (History) पर नजर दौड़ाएं तो प्रदेश में दो ही पार्टियों (Parties) का वजूद है, तीसरी का तो यहां कोई काम ही नहीं। प्रदेश की जनता ने हमेशा ही तीसरी पार्टी का नकारा है और इस बार भी दो ही पार्टियों के बीच जंग होगी।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) यहां हरिपुरधार में चल रहे तीन दिवसीय मां भंगायनी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने श्री रेणुका जी (Shree Renuka) विधानसभा क्षेत्र में करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से 22 विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन (Inauguration) व शिलान्यास किए, जिसमें 12 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व 10 शिलान्यास शामिल रहे। तत्पश्चात सीएम जयराम ठाकुर ने हरिपुरधार में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने हिमाचल को दिल खोलकर मदद दी है। 800 करोड़ रुपए की सहायता केंद्र सरकार (Central Government) से ही मिली है। डबल इंजन की सरकार होने की वजह से ही प्रदेश में 100-100 और 200-200 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास हो रहे हैं। उन्होंने जिला के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस साल नवंबर माह में चुनाव होने है। ऐसे में उन्होंने जिलावासियों से सहयोग की अपील करते हुए सिरमौर से पांचों की पांचों सीटें बीजेपी (BJP) की झोली में डालने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 वर्ष के कार्यकाल में सरकार ने जिला सिरमौर (Sirmour) की हर मांग को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब देने की बारी जनता की है।
सीएम ने कहा कि जिला के गिरिपार (Giripar) क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिले, इसके लिए बीजेपी सरकार पूरी तरह से प्रयासरत है। लंबे अरसे से चली आ रही इस मांग को मुकाम तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही क्षेत्र की यह मांग भी पूरी होगी। इस दौरान सीएम ने विपक्ष पर भी निशाना साधा और कहा कि विपक्ष को विकास दिखाई नहीं देता। इससे पूर्व हरिपुरधार पहुंचने पर बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं (Workers) ने सीएम का जोरदार स्वागत किया। जनसभा से पूर्व सीएम ने यहां पहुंचने पर मां भंगायनी मंदिर (Maa Bhangayani Temple) में शीश नवाया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, विधायक डा. राजीव बिंदल (MLA Dr. Rajiv Bindal), पूर्व विधायक बलदेव तोमर सहित अन्य बीजेपी नेता भी मौजूद रहे।
- Advertisement -