सीएम जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश के विकास के लिए गांवों की उन्नति जरूरी

छतरी में 14.9 करोड़ के विभिन्न परियोजनाओं के किए उद्घाटन-शिलान्यास

सीएम जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश के विकास के लिए गांवों की उन्नति जरूरी

- Advertisement -

मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र की उपतहसील छतरी में 14.09 करोड़ रुपए लागत की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए। इसमें ग्राम पंचायत गतू और छतरी ( Chhatri) में 13.04 करोड़ रुपए की छह परियोजनाओं के लोकार्पण और 1.05 करोड़ रुपए की 2 परियोजनाओं के शिलान्यास (Foundation Stone Laying) शामिल है।


यह भी पढ़ें:हिमाचल: प्रतिभा के अभिनंदन समारोह में शुक्ला भी शिमला में रहेंगे मौजूद

सीएम ने इस मौके पर मेला मैदान चपलांदी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए छतरी में महाविद्यालय (College) खोलने, माध्यमिक पाठशाला वोहल सैंज को उच्च पाठशाला, माध्यमिक पाठशाला बगड़ाथाच को उच्च पाठशाला, प्राथमिक पाठशाला गतू गलू को माध्यमिक पाठशाला, प्राथमिक पाठशाला रूमणी को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोनत करने और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिहणी में विज्ञान कक्षाएं (Science Classes) आरंभ करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त सीएम ने ग्राम पंचायत जरेहड़ व ग्राम पंचायत गतू के बेठवां में स्वास्थ्य उपकेंद्र (Health Substation) खोलने, थुनाची के स्वास्थ्य उपकेंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने, काकड़ाधार में पशु औषधालय खोलने, मैहरीधार में वन निरीक्षण कुटीर का निर्माण करने तथा चपलांदी में नई राहें-नई मंजिल के अंतर्गत निरीक्षण कुटीर का निर्माण करने की भी घोषणा की।

 

प्रदेश के विकास के लिए ग्रामीण उत्थान जरूरी

उन्होंने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए ग्रामीण उत्थान जरूरी है, इसलिए ग्रामीणों के आर्थिक सुधार और सामाजिक बदलाव के लिए राज्य में गत चार वर्षो के दौरान कई विकासात्मक योजनाएं लागू की गई हैं। सीएम ने इस अवसर पर स्वर्ण जयंती आश्रय योजना (Swarna Jayanti Shelter Scheme) के अंतर्गत 200 लाभार्थियों को गृह निर्माण हेतु स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्होंने सेरी से राणा बाग सड़क पर बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्राम पंचायत गतू के प्रधान संगत राम धीमान ने इस अवसर पर सीएम का स्वागत करते हुए पंचायत में हुए विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। जिला परिषद के पूर्व सदस्य जोध वीर सिंह ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी (MLA Inder Singh Gandhi), उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री (Superintendent of Police Shalini Agnihotri), पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, बीजेपी मंडल के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

सीएम जयराम ठाकुर बोले, न्याय के देवता हैं भगवान परशुराम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि भगवान परशुराम (Lord Parshuram) को न्याय के देवता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने दुनिया में पाप व अत्याचार को खत्म करने तथा धर्म राज्य को स्थापित करने के लिए जन्म लिया था। उन्हें शस्त्र व शास्त्र में महारथ हासिल थी। भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना के बाद उन्हें वरदान के रूप में परसा भी मिला था, ताकि इससे वह पापियों का संहार कर सकें। सीएम जयराम ठाकुर ने कांगड़ा (Kangra) में परशुराम जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में कई वर्ग है, लेकिन ब्राह्मण समुदाय अपनी एक अलग पहचान रखता है। आपस में तालमेल व सौहार्द के साथ आगे रहता हैं।

 

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज में कई विकृतियां फैली हुई हैं, इसलिए ब्राह्मण समुदाय से आग्रह है कि इन विकृतियों को दूर करने के लिए भी कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि आज का दिन बड़ा महत्वपूर्ण है। परशुराम सांस्कृतिक भवन का निर्माण जल्द पूरा होगा, इसके निर्माण कार्य में पांच करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने दानी सजन्नों से इसके लिए सहयोग की अपील की। प्रदेश सरकार की ओर से भवन के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | Lord Shiva | Swarna Jayanti Shelter Scheme | Himachal News | CM Jairam Thakur in Kangra | mandi news | cm jairam thakur | kangra news | lord Parshuram | CM Jairam Thakur in mandi | Chhatri
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है