- Advertisement -
नगरोटा बगवां। बीजेपी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की रैली में लोगों और कार्यकर्ताओं का खूब उत्साह दिखा। कांग्रेस (Congress) के गढ़ और स्वर्गीय जीएस बाली के विधानसभा क्षेत्र में जहां नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को जमकर कोसा तो वहीं सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur ) ने विरोधियों को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के मित्र कहते हैं कि हिमाचल (Himachal) में एक-एक बार का रिवाज है, लेकिन यह रिवाज अब बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर कोई भी आरोप नहीं लगा सकता, क्योंकि उन्हें सेवा के साथ काम किया है, न कि सेवाभाव से। इसलिए प्रदेश में बीजेपी ही रिपीट (BJP Repeat) करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में बीजेपी थी, बीजेपी है और बीजेपी ही रहेगी।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि वह संगठन में आम कार्यकर्ता के दौरान बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) के साथ से किए कामों को नहीं भूले हैं। उन्हें प्रदेश में झंडे लगाना, नारे लगाना और धरने देना सब याद आता है। आज नड्डा विश्व (World) की सबसे बड़ी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में पिछले दिनों चार राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है। हिमाचल में भी यह करिश्मा दोहराया जाएगा और पहाड़ पर एक बार फिर से कमल खिलेगा।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में विकास (Development) करवाने की भरपूर कोशिश की है। कोविड काल के दौरान उनके दो साल बर्वाद हो गए। फिर भी इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रहने दी है। समय पर कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) करवाया गया है और यह सब पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सफल नेतृत्व से ही हो पाया है। प्रदेश में काम करने के लिए चार साल में से उन्हें दो साल ही मिल पाए हैं।
- Advertisement -