-
Advertisement
मुकेश अग्निहोत्री पर बरसे सीएम जयराम, कहा- कांग्रेस में मचने वाली है भगदड़
ऊना। प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र के कांगड़ में भी रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) और अनुराग ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान जयराम ठाकुर और केंद्रीय युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस को जमकर लपेटे में लिया। इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 20 करोड़ की परियोजनाओं के लोकार्पण भी किये।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम ने ऊना में कांग्रेस पर कसे तंज, कहा- अगले 20 साल तक नहीं लगने वाला तंबू
सीएम जयराम ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) द्वारा बल्क ड्रग पार्क को लेकर की जा रही बयानबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गैर जिम्मेदाराना ढंग से बयान बाजी कर रहे हैं। सीएम जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) को लेकर सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है और सैद्धांतिक मंजूरी किसी प्रक्रिया के लंबे चलने के बाद देश की सर्वोच्च शक्ति द्वारा दी जाती है। इतना सब होने के बाद सैद्धांतिक मंजूरी को कागज का एक टुकड़ा बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना है।
यह भी पढ़ें: प्रदेश में कांग्रेस बीजेपी के मिशन रिपीट को करेगी डिफीट : प्रतिभा सिंह
सीएम ने कहा कि अगर वह नेता प्रतिपक्ष की जगह होते तो इतनी बड़ी परियोजना के लिए पीएम का आभार व्यक्त करते। उन्होंने कहा कि वह जिस नकारात्मक राजनीति को अपना रहे हैं उसका खामियाजा उन्हें आने वाले समय में भुगतना पड़ेगा। एक सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ताज बदलने का नारा देने वाले विपक्ष ने केवल सत्ता पक्ष के रिवाज बदलने के नारे को रिवर्स करने का प्रयास मात्र किया है, लेकिन देश भर में कांग्रेस के जो हालात हो चुकी हैं वह किसी से छिपी नहीं हैं।
कांग्रेस के राष्ट्रीय और कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद कांग्रेस को छोड़कर आजाद हो चुके हैं, हिमाचल से कांग्रेस (Himachal Congress) के बड़े नेता आनंद शर्मा एक अलग ही भाषा बोल रहे हैं। सीएम ने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी में आने वाले समय में और भी ज्यादा भगदड़ मचने वाली है। कांग्रेस पार्टी का अब कोई भविष्य नहीं बचा आने वाले 50 वर्ष तक कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है।
भारत एक बार फिर कहलाएगा सोने की चिड़िया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हरोली के मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए हरोली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीते 75 सालों में हमें केवल यही पढ़ाया गया कि यहां पर मुगलों ने राज किया यहां पर अंग्रेजों ने राज किया और उसे शिक्षा के तहत हिंदुस्तान का उससे पहले कोई वजूद ही नहीं बताया गया।
उन्होंने कहा कि यही हिंदुस्तान कभी सोने की चिड़िया हुआ करता था आज ब्रिटेन के पास जो कोहिनूर का हीरा है वह हिंदुस्तान से ही ले जाया गया है। लेकिन अब भारत के सोने की चिड़िया कहलाने वाले दिन जल्द वापस आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और यह भारत की प्रबुद्ध जनता और पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की जुगलबंदी का नतीजा है।