-
Advertisement
Modi से मिले जयराम, स्वर्णिम रथयात्रा के उद्घाटन को किया आमंत्रित
नई दिल्ली। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की। सीएम ने हिमाचल प्रदेश के विकास की 50 वर्षों की शानदार यात्रा पर निकाली जाने वाली स्वर्णिम रथयात्रा (Swarnim rath yatra) के उद्घाटन के लिए पीएम को 15 अप्रैल को हिमाचल का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अवगत करवाया कि प्रदेश विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके पूरे वर्ष राज्य की स्वर्ण जयंती मना रहा है। 15 अप्रैल को मंडी (Mandi) जिले में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य की 50वीं विकासात्मक यात्रा और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए रथ यात्रा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें: रक्षा मंत्री से मिले सीएम जयराम, छावनी क्षेत्र के लोगों की इस समस्या का मांगा समाधान –
सीएम जयराम ठाकुर ने विशेष रूप से अटल टनल (Atal Tunnel) जैसे तोहफे देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।। उन्होंने पीएम से 1,796 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 111 मेगावाट की सावड़ा-कुड्डू जल विद्युत परियोजना के लोकार्पण के अलावा 210 मेगावाट के लुहरी चरण-एक जलविद्युत परियोजना और 66 मेगावाट धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजना की आधारशिलाएं रखने का भी आग्रह किया।