जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश की जनता एहसान फरामोश नहीं, चुनावों में चुकाएगी कर्ज

कोटला में जनसभा के दौरान बीजेपी को रिपीट करने की अपील की

जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश की जनता एहसान फरामोश नहीं, चुनावों में चुकाएगी कर्ज

- Advertisement -

धर्मशाला। हिमाचल (Himachal) के लोग एहसान फरामोश नहीं हो सकते, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) ने प्रदेश की हर कदम पर मदद करने की है और आने वाले चुनावों में प्रदेश की जनता बीजेपी (BJP) को रिपीट कर इसका कर्ज चुकाएगी। जवाली (Jawali) के कोटला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने हिमाचल के विकास को 800 करोड़ रुपए दिए हैं। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने जनसभा में मौजूद लोगों से एक बार फिर से जवाली से बीजेपी विधायक (BJP MLA) देने की अपील की।


यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: सीएम जयराम अचानक दिल्ली जा रहे, पंडित सुखराम का जानेंगे हाल

इसके बाद उन्होंने कहा कि जवाली की सड़कों को चकाचक किया जाएगा। जहां सड़कों के विस्तारीकरण की जरूरत होगी, वहां वह इसे जल्द पूरा करवाएंगे। सीएम ने कहा कि उनके पास कोटला पीएचसी (Kotla PHC) का दर्जा बढ़ाने की मांग आई है और वह कोटला पीएचसी का दर्जाकर बढ़ाकर सीएचसी करते हैं। सीएम ने इसके अलावा जोल पंचायत में हेल्थ सब सेंटर (Health Sub Center) खोलने की घोषणा की।

इस दौरान सीएम ने कोटला में आईटीआई (ITI) खोलने की घोषणा भी की। इसके अलावा भाली व ठेहडू में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी (Ayurvedic Dispensary) खोलने की घोषणा की। भोला-सोल्दा स्कूलों में साइंस कक्षाएं और अवनी-एक अन्य स्कूल में कॉमर्स कक्षाएं (Commerce Classes) भी शुरू की जाएंगी। हरनोटा और नानाहार को सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया जाएगा।

बगलामुखी मंदिर (Baglamukhi Temple) को नई राहें नई मंजिल के तहत विकसित किया जाएगा। सीएम ने दो पटवार सर्किल खोलने को भी मंजूरी दी। वहीं, वेटनरी डिस्पेंसरी (Veterinary Dispensary) भी खोली जाएगी। सिहुणी व भाली पंचायत में ओपन जिम खोलने को खेल विभाग के माध्यम से व्यवस्था की जाएगीं।

पन्नू की बातों से प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने देंगे

कांगड़ा। जवाली विधानसभा क्षेत्र के कोटला सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान में करोड़ों रुपए की सौगात देने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने स्थानीय विधायक अर्जुन ठाकुर की उमड़े जनसमूह को लेकर पीठ थपथपाई इसके साथ ही अर्जुन ठाकुर ने जो भी मांगें सीएम के समक्ष रखीं सीएम ने उन्हें पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कुल मिलाकर कहे तो सीएम ने जवाली में घोषणाओं का पिटारा खोल दिया। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने की घटना को गंभीरता से लिया है और उन लोगों को ढूंढ निकलेंगे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करेंगे। जिनके द्वारा भी इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अलर्ट भी जारी किया है, ताकि कहीं भी अप्रिय घटना घटित न हो। प्रदेश पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा है। वही, सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय मे भी इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेंगे। हमने इस विषय पर एसआईटी गठित कर दी है और वह हर स्तर से जांच कर रही हैं। वहीं, सीएम ने कहा कि पन्नू की हर बात पर मैं कुछ कहना नहीं चाहता। पन्नू की बातों से प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने देंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page

- Advertisement -

Tags: | Ayurvedic Dispensary | Baglamukhi Temple | Himachal News | cm jairam thakur | Himachal BJP | kangra news | PM Narender Modi
loading...
Facebook Join us on Facebook Twitter Join us on Twitter Instagram Join us on Instagram Youtube Join us on Youtube

RELATED NEWS

हिमाचल अभी अभी बुलेटिन

Download Himachal Abhi Abhi App Himachal Abhi Abhi IOS App Himachal Abhi Abhi Android App

Himachal Abhi Abhi E-Paper


विशेष




×
सब्सक्राइब करें Himachal Abhi Abhi अलर्ट
Logo - Himachal Abhi Abhi

पाएं दिनभर की बड़ी ख़बरें अपने डेस्कटॉप पर

अभी नहीं ठीक है