-
Advertisement
मंडी में डीएनए लैबः अब एक सप्ताह से भी कम समय में मिलेगी रिपोर्ट
मंडी। मंडी जोन के तहत आने वाले पांच जिलों से जांच के लिए भेजी जाने वाली डीएनए रिपोर्ट अब एक सप्ताह से भी कम समय में प्राप्त हो पाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने आज रीजनल फॉरेंसिक लैब मंडी में डीएनए लैब ( DNA Lab) का विधिवत रूप से शुभारंभ कर दिया। लैब में आधुनिक सुविधाओं वाली सवा दो करोड़ की लागत से मशीनरी स्थापित की गई है। आधुनिक मशीनों की एक्यूरेसी ज्यादा है। वहीं इस लैब के लिए 1.31 करोड़ की लागत से बनने वाले अतिरिक्त भवन की आधारशिला भी सीएम जयराम ठाकुर ने रख दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार विकास के साथ-साथ आधुनिक सुविधाओं पर भी पूरा ध्यान दे रही है। पुलिस को मामलों की समय पर जांच पड़ताल करने में फॉरेंसिक लैब ( Forensic Lab) अपनी अहम भूमिका निभाती है। पहले यहां से डीएनए जांच के लिए सैंपल शिमला भेजे जाते थे जहां पर अधिक वर्कलोड़ होने के कारण रिपोर्ट आने में काफी समय लग जाता था। लेकिन अब मंडी में यह सुविधा शुरू कर दी गई है। उन्होंने इसके लिए विभाग को बधाई भी दी।
यह भी पढ़ें: जयराम सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा-भगवान शिव का अवतार हैं नरेंद्र मोदी
बता दें कि मंडी में स्थित रीजनल फारेंसिक लैब ( Regional Forensic Lab) के तहत हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी, कुल्लू और लाहुल स्पिति जिले आते हैं। यहां से पुलिस हर प्रकार के मामलों की जांच पड़ताल के सैंपल इसी लैब में भेजती है। वहीं इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने पुलिस लाईन मंडी में 5 करोड़ 68 लाख की लागत से बनने वाले नए एसपी ऑफिस की आधारशिला रखी और 25 लाख की लागत से बने एकीकृत कमांड एवं नियंत्रण कक्ष का उदघाटन किया। सीएम ने यहीं पर थर्ड बटालियन पंडोह में 3 करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले मल्टीपरपज़ हॉल का शिलान्यास भी किया। इसके बाद तल्याहड़ में 2 करोड़ की लागत से बनने वाले 33केवी सब स्टेशन और पुरानी मंडी में पार्किंग का शिलान्यास भी किया।