-
Advertisement
गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने पर बोले सीएम, 154 पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभ
शिमला। उत्तराखंड (Uttarakhand) के जौनसार बावर क्षेत्र को छह दशक पहले अनुसूचित जनजाति क्षेत्र (ST Area) घोषित किया गया था, लेकिन हिमाचल के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को यह दर्जा नहीं मिल पाया था। अपने हक को पाने के लिए यह समुदाय (Community ) काफी संघर्षरत था। इस समुदाय ने यह मामला मेरे से उठाया था और इस मुद्दे को लेकर वह कल सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिले थे। अमित शाह ने गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। रजिस्टार जरनल ऑफ इंडिया (Registrar General of India) ने संबंधित फाइल को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें:गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मिली सैद्धांतिक मंजूरी
हिमाचल भवन दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 154 पंचायतों की करीब तीन लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा। नागरिक आपूर्ति निगम (Civil Supplies Corporation) के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय (Hati community) को बड़ी राहत दी है। 55 वर्षों से लंबित पड़ी मांग को मान लिया गया है। आरजीआइ से मामला स्वीकृत हो गया है। अब यह जनजातीय मंत्रालय के पास जाएगा। इसके बाद इसकी अगली औपचारिकताएं पूरी की जाएगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…