-
Advertisement
सीएम जयराम ठाकुर बोले, AAP वालों यह पंजाब नहीं…सिराज है
मंडी। पंजाब (Punjab) में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी हिमाचल में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। बुधवार को जहां आम आदमी पार्टी ने सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी से चुनाव का शंखनाद फूंका, वहीं अपने गृह क्षेत्र सराज में सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है। सराज के थुनाग में बीजेपी (BJP) के स्थापना दिवस के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि यह पंजाब नहीं सराज (Saraj) है।
यह भी पढ़ें:मंडी रोड शो में अरविंद केजरीवाल बोले, हमें एक मौका दे दे…आपको अपने आप दिखेगा फर्क
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में लोग कई बातें करेंगे, लेकिन यह कोई अन्य प्रदेश नहीं हिमाचल (Himachal) है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां सराज की भावनाओं का सम्मान जुड़ा है, वहां पर सराज का हर आदमी चट्टान की तरह खड़ा है और दिल्ली (Delhi) वालों को यह संदेश दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछले सभी चुनावों में सराज की जनता ने बीजेपी का साथ दिया है और आने वाले समय में भी सराज की जनता बीजेपी के साथ ही चलेगी। इस मौके पर सीएम जयराम ठाकुर ने चले बूथ की ओर बढ़े जीत की ओर अभियान का भी शुभारंभ किया।
इससे पूर्व उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संबोधन भी सुना। इसके उपरांत सीएम जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर (Sundernagar) में राज्य स्तरीय सकेत देवता मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इसके साथ ही सराज व सुंदरनगर मे करोंड़ों के उद्धाटन व शिलान्यास भी किए। इस दौरान उनके साथ विधायक राकेश जम्वाल सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।