-
Advertisement
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में आंशिक संशोधन, अब यहां फहराएंगे सीएम जयराम तिरंगा
शिमला। राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस (independence day) समारोह स्थल में एक बार फिर संशोधन किया गया है। पहले खबर सामने आई थी कि इस बार सीएम जयराम ठाकुर (jairam thakur) मंडी जिले के सेरी मंच पर तिरंगा फहराएंगे, लेकिन फिर समारोह स्थल को बदल कर कोटली कर दिया गया। अब एक बार फिर सामरोह स्थल में आंशिक संशोधन करते हुए बताया गया कि सीएम जयराम ठाकुर सेरी ग्राउंड में ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर तिरंगा फहराएंगे। बता दें कि इस अवसर पर हिमाचल सरकार हिमाचल गौरव पुरस्कार से भी चिन्हित लोगों को नवाजेगी।
परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार को नवाजेगी हिमाचल सरकार
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) 15 अगस्त को सेरी में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर हिमाचल गौरव पुरस्कार देंगे। बिलासपुर के बकैण निवासी परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार, पर्वतारोही व सेना मेडल से सम्मानित किन्नौर के सांगला निवासी सूबेदार मेजर बलवंत सिंह, बांसकला को पुरोधा पद्मश्री करतार सिंह सोंखले, मंडी तत्तापानी निवासी राहुल रैना को हिमाचल सरकार सम्मानित करेगी।
यह भी पढ़ें:15 अगस्त को हिमाचल में प्लास्टिक के तिरंगे पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध-और भी बहुत कुछ पढ़े
आतंकियों ने जारी की है धमकी
बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर को स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराने से रोकने के लिए खालिस्तानी आंतकवादियों ने धमकी दी है। इसे लेकर आतंकी समूह के समर्थकों के कई मीडिया घरानों में कॉल आए। फोन कॉल के जरिए खालिस्तान समर्थक एवं सिख फॉर जस्टिस गुट से जुड़े गुरपखवंत सिंह पन्नु ने सीएम को तिरंगा फहराने से रोकने वाले प्रत्येक व्यक्ति को दस हजार यूएस डॉलर इनाम देने का एलान किया।
कौन से मंत्री कहां फहराएंगे झंडा
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार कुल्लू, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज सोलन जिला के अर्की, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा जिले के रैहन, तकनीकी शिक्षा मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय लाहुल-स्पीति जिले के केलंग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपियो, और उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह नाहन में आजादी के 75 वीं वर्षगांठ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। जबकि शिक्षा मंत्री गोविद सिंह ठाकुर बिलासपुर, स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव सैजल ऊना, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिमला जिले के कोटखाई, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा जिले के भरमौर और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री राजेंद्र गर्ग हमीरपुर में समारोह की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष हंसराज और विधानसभा में मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल भरमौर, उप मुख्य सचेतक कमलेश कुमारी हमीरपुर, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश चंद धवाला रैहन में आयोजित होने वाले समारोहों में शिरकत करेंगे।