-
Advertisement
सीएम जयराम कैबिनेट बैठक के बाद दिल्ली के लिए होंगे रवाना, जाने क्यों
शिमला। हिमाचल में 14 फरवरी यानी सोमवार को कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी। जिसके बाद सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) तुरंत दिल्ली की फ्लाइट पकड़ेंगे। कैबिनेट की बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी। जो करीब एक बजे तक चलेगी। इसके बाद सीएम जयराम राज्य सचिवालय में कनाडा के काउंसेल जनरल से मिलेंगे। तीन बजे वह शिमला से नई दिल्ली (New Delhi) के लिए रवाना होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मिलेंगे। जयराम ठाकुर वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने से पहले केंद्रीय मंत्रालयों से केंद्र से वित्त पोषित योजनाओं पर स्थिति साफ करेंगे। जयराम राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से भेंट कर सकते हैं। उनसे संगठन के मसलों पर भी मंत्रणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेटः 9 वीं से 12वीं कक्षाओं के लिए तीन फरवरी से खुलेंगे स्कूल, 23 से बजट सत्र
बता दें कि 23 मार्च से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget Session) शुरू होने जा रहा है। सीएम जयराम चार मार्च को अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगे। चुनावी वर्ष में पेश किया जा रहा, यह वार्षिक बजट स्वाभाविक रूप से काफी महत्तपूर्ण होगा। हिमाचल सरकार पहले से ही कर्ज की करीब 70 हजार करोड़ रुपये की सीमा को छूने जा रही है। इस साल केंद्र से मिलने वाली कई तरह की आर्थिक मदद में भी कटौती की जा रही है। ऐसे में सरकार को वित्तीय प्रबंधन करने में स्वाभाविक रूप से परेशानी आएगी। सीएम केंद्रीय मंत्रियों से हिमाचल प्रदेश के लिए उदार आर्थिक मदद भेजने का मामला उठाएंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page