-
Advertisement
सीएम जयराम ने वित्त मंत्री से की भेंट, मंडी हवाई अड्डे के निर्माण को मांगी विशेष सहायता
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वह केंद्र के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल मंडाविया से भी मुलाकात की और हिमाचल के मुख्य मुद्दों पर चर्चा की। सीएम जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से भी भेंट की। सीएम जयराम ने वित्त मंत्री से पूंजीगत व्यय के लिए राज्य को विशेष केंद्रीय सहायता प्रदान करने तथा अर्थोपाय की स्थिति बनाए रखने के लिए भी सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने मंडी हवाई अड्डा (Mandi Airport) निर्माण के लिए भी विशेष केंद्रीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री ने इस विषय में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: मनसुख मंडाविया से बोले सीएम जयराम, हिमाचल में कम हैं आशा वर्कर, 234 पद करें स्वीकृत
इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह से भी भेंट की। जय राम ठाकुर ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से स्मार्ट मीटर, पंप भंडारण, ऊर्जा नीति, जल विद्युत परियोजनाओं की स्थापना सहित ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री के साथ राज्य द्वारा जारी स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति के प्रमुख अंशों के बारे में भी चर्चा की और लंबित जल विद्युत परियोजनाओं के कार्यों में तेजी लाने के लिए जल विद्युत उत्पादन वाले राज्यों के साथ विस्तृत संवाद का आग्रह किया। केंद्रीय मंत्री ने राज्य के सुझावों की सराहना करते हुए प्रदेश को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page