- Advertisement -
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) आज शाम को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से मुलाकात करेंगे। बजट पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात के दौरान प्रदेश के लंबित मुद्दों से अवगत करवाएंगे। अगले वित्त वर्ष में जीएसटी (GST) में प्रदेश सरकार को मिलने वाली राशि में कटौती होने वाली है। इसके अलावा राजस्व घाटा अनुदान में अगले वित्त वर्ष में 1300 करोड़ रुपए की कमी होने से राज्य के लिए गंभीर स्थिति पैदा होगी। सीएम जयराम ठाकुर केंद्रीय मंत्री को इन सब विषयों से अवगत करवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष चुनाव होने हैं। ऐसे में सीएम चाहेंगे कि केंद्र वित्तीय मोर्चे पर राज्य की मदद करे। सीएम तीन बजे दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना हुए और 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे। इसके बाद केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से मिलने के लिए जाएंगे। सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ-साथ अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) व अन्य मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। प्रदेश में रेलवे के प्रोजेक्ट सालों से लंबित हैं। इसके साथ ही मंडी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए भी केंद्र से मदद की दरकार है। ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा निर्माण के लिए वित्तायोग ने एक हजार करोड़ देने की संस्तुति की हुई है। सीएम दिल्ली में मंत्रियों से मुलाकात कर इन प्रोजेक्टों के लिए भी धन देने पर चर्चा करेंगे।
- Advertisement -