- Advertisement -
शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 30 और 31 जनवरी, 2023 को हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023-24 के वार्षिक बजट में अपनी प्राथमिकताओं को तय करने के लिए विधायकों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके तहत चंबा, शिमला और लाहुल-स्पीति जिलों के विधायकों की बैठक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, जबकि ऊना, हमीरपुर, कुल्लू और सिरमौर जिलों के विधायकों की बैठक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
31 जनवरी को कांगड़ा और किन्नौर जिले के विधायकों की बैठक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगी, जबकि सोलन, बिलासपुर और मंडी जिलों के विधायकों की बैठक दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। इस बैठक में विधायकों की प्राथमिकता मांगों पर विचार किया जाएगा, ताकि बजट 2023-24 में इन्हें शामिल किया जा सके। बैठक में विधायकों के साथ आर्थिक उपाय, वित्तीय संसाधन पैदा करने और बेहतर प्रशासन जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
- Advertisement -