-
Advertisement
बारिश और बर्फबारी से हिमाचल में बढ़ी ठंड, शिकारी देवी में 40 साल का रिकॉर्ड टूटा
शिमला । हिमाचल प्रदेश में मौसम (Weather) की करवट के साथ ही बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। येलो अलर्ट (Yellow Alert) के बीच प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में एक फीट तक बर्फबारी (Snowfall) रिकॉर्ड हुई है। वहीं, निचले इलाकों में झमाझम बारिश लगातार जारी है। बात करें जिला कांगड़ा (kangra) की तो यहां सुबह से लगी बारिश से ठंड काफी बढ़ गई है। सारे लोग गर्म कपड़ों में नज़र आ रहे हैं। धर्मशाला में होने वाले साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड मैच पर भी काले बादल छा गए हैं।
नारकंडा, हाटू पीक में पहली बार बर्फ गिरी
उधर, जिला शिमला (Shimla) के नारकंडा, अटल टनल रोहतांग, मढ़ी, पर्यटन नगरी डलहौजी के लक्कड़ मंडी, जोत और कुल्लू के जलोड़ी दर्रे में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। अक्तूबर माह में शिमला के नारकंडा, हाटू पीक में पहली बार बर्फ गिरी है और मंडी के शिकारी देवी (Shikari Devi) में अक्तूबर में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी का पिछले 40 साल का रिकॉर्ड टूटा है।
यह भी पढ़े:हिमाचल में मौसम का यू-टर्न; बारिश-बर्फबारी से बढ़ी ठंड, कल तक यलो अलर्ट
झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट
प्रदेशभर में हो रही झमाझम बारिश (Rainfall) से तापमान में गिरावट आई है। औट-बंजार-सैंज हाईवे-305 भी यातायात के लिए बंद हो गया है। इससे आनी और निरमंड ब्लॉक की पंचायतों का जिला कुल्लू से संपर्क कट गया है। बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए बंद है। पर्यटकों (Tourists) को मढ़ी तक ही जाने दिया जा रहा है। अटल टनल में भी बर्फबारी होने के कारण सोलंगनाला से आगे दो पहिया वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।
पर्यटकों को पहाड़ों की ओर जाने के लिए मना
खराब मौसम को देखते हुए लाहौल और कुल्लू जिला प्रशासन ने पर्यटकों को पहाड़ों की ओर जाने के लिए मना किया है और मनाली-लेह मार्ग पर सफर ना करने की हिदायत दी है। भरमौर-पठानकोट हाईवे (Bharmour Pathankot Highway) समेत जिला चंबा के पांच मार्गों पर लैंडस्लाइड होने से रोड़ बंद है। वहीं, औड़ा पंचायत के सदेटा गांव में बिजली गिरने से खेतों में रखे घास में आग लग गई। सिरमौर के निचले क्षेत्रों और सोलन के नालागढ़ में धान की कटी फसल पूरी तरह भीगकर खराब हो गई है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। आपकों बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से 17 अक्तूबर को भारी बारिश, तेज़ हवाएं और बर्फबारी का येलो अर्लट जारी किया गया है। 18 अक्तूबर तक मौसम खराब रहेगा हालांकि 19 से 22 अक्तूबर तक धूप खिलने का पूर्वानुमान है।