- Advertisement -
हिमाचल में मौसम के करवट बदली है और लाहुल व मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहुल स्पीति में अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में बर्फबारी शुरू हो गई है। खराब मौसम को देखते हुए लाहुल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को हिदायत दी है वे खराब मौसम में अनावश्यक यात्रा से बचें, केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें। प्रदेश के कई इलाकों में आज बारिश हुई है, जिसके चलते मौसम में हलका बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश के अधिकांश इलाकों में आसमान में हल्के बादल छाए रहे।
उधर मौसम विभाग की ओर से हिमाचल प्रदेश में 13, 14 और 17 मार्च को अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार भी हैं। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने का पूर्वानुमान जताया गया है। 17 मार्च तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहने की संभावना है।
- Advertisement -