-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः स्कूटी सवार ने अस्पताल में तोड़ा दम, कार से हुई थी टक्कर
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर हादसों का दौर लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में गुरुवार को चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 पर तरोट में कार व स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई इस हादसे में स्कूटी सवार की दर्दनाक मौत हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस थाना धनोटू की टीम ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में हादसाः खाई में गिरी कार दो की मौत, शादी से लौट रहे थे घर
गुरुवार सुबह पुलिस थाना धनोटू के तहत तरोट में पेट्रोल पंप के सामने एक कार और स्कूटी की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार सतीश कुमार(38) पुत्र इंदर सिंह निवासी धर्मपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल सुंदरनगर में उपचार के लिए पहुंचाया गया। लेकिन प्राथमिक उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि नेशनल हाईवे 21 चंडीगढ़ मनाली पर तरोट में कार और स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।