-
Advertisement
हिमाचल में साढ़े 91 रुपए सस्ता हुआ यह गैस सिलेंडर, यहां जानें नए दाम
शिमला। आज पूरा दिन लोगों की नजरें आम बजट (Union Budget) पर टकी रहीं। इस साल बजट में क्या राहत मिलने वाली और क्या नहीं यह जानकारी जुटाते रहे। बेशक इस बजट से हिमाचल को कोई भी सौगात या राहत न मिली हो पर, हिमाचल (Himachal) के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर आई है। हिमाचल में घरेलू सिलेंडरों के लगातार चौथे माह भी दाम नहीं बढ़े है। नवंबर 2021 के दाम ही फरवरी 2022 में भी लागू रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 1002 रुपए में सिलेंडर (Cylinder) मिलेगा। पहल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को 31.83 रुपए की सब्सिडी (Subsidy) बैंक खाते में वापस मिलेगी। वहीं, बीते दो माह से लगातार बढ़ रहे व्यवसायिक एलपीजी (LPG) सिलेंडरों के दाम इस बार 91ण्50 रुपए कम हुए हैं। इस माह व्यवसायिक उपभोक्ताओं को 2080 रुपए प्रति सिलेंडर व्यवसायिक एलपीजी लेने के लिए चुकाने पड़ेंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page