- Advertisement -
कुल्लू। जिला में पंचायती राज सामान्य निर्वाचन-2020 की प्रक्रिया जोरों पर हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) एवं डीसी डॉ. ऋचा वर्मा द्वारा सभी रिटर्निंग व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को पहले ही निर्वाचन की प्रक्रिया को लेकर वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिला के सभी उपमंडलों व विकास खंडों में विभिन्न चरणों में निर्वाचन की ड्यूटी से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कुल्लू (Kullu) में सोमवार को कुल्लू विकास खंड के लिए प्रथम चरण का अभ्यास करवाया गया। दो दिवसीय अभ्यास के पहले दिन कुल्लू विकास खंड की 48 ग्राम पंचायतों के लिए अभ्यास करवाया गया। अभ्यास में 15 सैक्टर अधिकारियों व 50 एआरओ सामाजिक दूरी के नियमों की अनुपालना करते हुए उपस्थित रहे। शेष ग्राम पंचायतों के लिए यह अभ्यास मंगलवार को आयोजित किया जाएगा।
- Advertisement -